Ad Code

Option form for selecting Digital/Soft copy to Printed Study Material

 प्रिय विद्यार्थियों 

वैसे विद्यार्थी जिसने नामांकन के समय स्टडी मेटेरियल के लिए सॉफ्ट कॉपी ऑप्शन का चुनाव किया था और प्रोग्राम फीस में 15 फीसदी छूट प्राप्त किया था और अब स्टडी मेटेरियल का हार्ड कॉपी चाहते हैं, उनके लिए इग्नू मुख्यालय द्वारा एक मौका दिया जा रहा है अपने ऑप्शन को बदलने का ।  वैसे विद्यार्थी द्वारा जितने राशि की छूट प्राप्त की है उतने राशि का बैंक ड्राफ्ट या फिर ऑनलाइन पेमेंट द्वारा भुगतान करना होगा । 

• बैंक ड्राफ्ट द्वारा भुगतान करने की स्थिति में बैंक ड्राफ्ट “IGNOU” के नाम से बना होना चाहिए और देय “New Delhi” में होना चाहिए । 

• विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन पेमेंट भी किया जा सकता है । इसके लिए ऑनलाइन लिंक नीचे दिया गया है । ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद फॉर्म के साथ पेमेंट की रिसीप्ट भी संलग्न करना है । ऑनलाइन पेमेंट में Purpose में Other fee का चुनाव करना है । 

ऑनलाइन पेमेंट का लिंक : https://www.onlinesbi.sbi/sbicollect/icollecthome.htm... 

विद्यार्थी को पेमेंट रिसीप्ट या डिमांड ड्राफ्ट के साथ ऑप्शन फॉर्म भी भरना होगा जिसे इस पोस्ट के साथ संलग्न किया जा रहा है । 

विद्यार्थी को इन सारे दस्तावेज़ को SRD, IGNOU HQrs, New Delhi प्रेषित करना है । जिसका पता नीचे दिया गया है । 

The Register

Student Registration Division

IGNOU Block-3

Maidan Garhi 

New Delhi- 110068


Reactions

Post a Comment

0 Comments

close